Mohammed Shami Injury Update : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब पहले से काफी ज्यादा बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। सर्जरी के बाद अब वो धीरे-धीरे रिकवरी की राह पर हैं। मोहम्मद शमी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लगता है कि उनकी जल्द ही भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। इंजरी से उबरकर मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस करना शुरु कर दिया है और वो जल्द ही मैदान में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
मोहम्मद शमी पिछले साल से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। शमी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खेलते नजर आए थे, जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी ने चोट के बावजूद भारतीय टीम का साथ बीच में नहीं छोड़ा और अंत तक खेलते रहे। हालांकि, इसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा और उनकी चोट ज्यादा गंभीर हो गई, जिसकी वजह से सर्जरी भी करानी पड़ी। इसी वजह से दाएं हाथ का तेज गेंदबाज कई अहम सीरीज, आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर हो गया था।
मोहम्मद शमी ने बेंगलुरु में शुरु की प्रैक्टिस
हालांकि अब शमी ने वापसी का बिगुल बजा दिया है और बेंगलुरु स्थित एनसीए में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है।
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे लेकिन उसके बाद से ही वो इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि उनकी वापसी कब तक होती है। भारत को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और शमी चाहेंगे कि तब तक उनकी वापसी हो जाए।
टीम इंडिया को सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक कुल 10 टेस्ट खेलने हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट, घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट के रूप में हैं। इसी वजह से मोहम्मद शमी की अहमियत और बढ़ जाती है, क्योंकि वह गेंदबाजी इकाई का अहम हिस्सा हैं। मोहम्मद शमी खुद चाहेंगे कि जल्द से जल्द मैदान में वापसी करें।