Mohammed Shami and Mark Wood stats after 66 ODIs: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का टेस्ट और वनडे में इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। शमी का करियर लगातार चोट के कारण प्रभावित होता रहा और यही वजह है कि वह बीच-बीच में लंबे समय के लिए मैदान से बाहर भी होते रहे हैं। हाल ही में शमी ने 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की है। इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही टी-20 सीरीज के साथ शमी इंटरनेशनल क्रिकेट दोबारा खेलते दिखेंगे। इसके बाद वनडे सीरीज में भी वह हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। इंग्लैंड ने भारत के अपने इस दौरे के लिए जो टीम चुनी है उसमें मार्क वुड इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिनके पास अच्छा अनुभव है। आइए जानते हैं इन शमी और वुड में कौन बेहतर तेज गेंदबाज है।
66 वनडे मैचों के बाद मोहम्मद शमी और मार्क वुड में कौन रहा बेहतर?
मार्क वुड ने अब तक अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 66 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने लगभग 40 की औसत के साथ 77 विकेट हासिल किए हैं। वनडे क्रिकेट में 33 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वनडे क्रिकेट में वुड को एक विकेट लेने में लगभग सात ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी है। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी 5.53 की रही है।
दूसरी ओर अगर पहले 66 वनडे मैचों में शमी के आंकड़ों की बात करें तो यह वुड से कहीं बेहतर हैं। शमी ने अपने पहले 66 वनडे मैचों में लगभग 24 की शानदार औसत के साथ 129 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्हें एक विकेट लेने में 4.3 ओवर ही लगे थे। शमी ने एक बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया था। पहले 66 वनडे मैचों में शमी की इकॉनमी 4.37 की रही थी।
सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय हैं शमी
केवल 56 वनडे में ही 100 विकेट पूरे करने वाले शमी भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शमी का वनडे करियर वुड के मुकाबले कहीं शानदार रहा है। यही कारण है कि वह भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेट में बहुत महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में ही शमी ने कहर बरपाया था और केवल सात मैच खेलने के बावजूद टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में ये दोनों ही तेज गेंदबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए काफी अहम होंगे।