Mohammed Shami Statement on CT 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अपने-अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की है। वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को शिकस्त झेलनी पड़ी है। टूर्नामेंट के शुरू होने के साथ ही भारतीय फैंस इस बात से काफी खुश हैं कि मोहम्मद शमी अपनी लय हासिल कर चुके हैं। इसी बीच शमी ने उस टीम का नाम बताया है, जिसकी टक्कर वो फाइनल मैच में टीम इंडिया के साथ होते देखना चाहते हैं।
मालूम हो कि मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई व्हाइट बॉल सीरीज से लम्बे समय बाद, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैचों में शमी अपने रंग में नजर नहीं आ रहे थे और फैंस इस बात को लेकर थोड़े चिंतित भी लग रहे थे। लेकिन CT 2025 के अपने पहले मैच में शमी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसे देखकर सभी उनकी तारीफ करते नजर आए। शमी ने 5 विकेट हॉल लिया था और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।
फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से होते देखना चाहते हैं मोहम्मद शमी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में इस बार कौन सी दो टीमें जगह बनाएंगी, इसके बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। लेकिन टीम इंडिया को प्रबल दावेदारों में से माना जा रहा है। इसी बीच मोहम्मद शमी से एक सवाल में उस टीम का नाम बताने को कहा गया, जिससे वो चाहते हैं कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टक्कर ले।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने जवाब में कहा, 'अगर आप फाइनल मैच को अधिक रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो मैं चाहूंगा कि भारत फाइनल में पाकिस्तान का सामना करे। लेकिन मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड एक मजबूत दावेदार है।'
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, जो कि 23 फरवरी को होगा। इस मैच में अगर टीम इंडिया पाकिस्तान को हराने में सफल रहती है, तो मेन इन ग्रीन का टूर्नामेंट से सफर लगभग खत्म हो जाएगा।