भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस वक्त अपनी इंजरी से उबर रहे हैं। इसी कड़ी में वो मैच फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शमी कड़ी ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं।
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद से ही वो मैदान से बाहर चल रहे हैं। मोहम्मद शमी को एडिलेड टेस्ट मैच में पैट कमिंस की गेंद अंगुलियों पर लग गई थी और फ्रैक्चर हो गया था। उसके बाद वो पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2021 ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, चौंकाने वाले नाम शामिल
शुक्रवार को मोहम्मद शमी ने अपने अफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वो नेट्स में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ शमी ने एक बेहतरीन मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा,
हमेशा इस बात पर फोकस कीजिए कि आप कितनी दूर आ चुके हैं, ना कि इस बात पर कि आपको अभी कितनी दूर जाना है।
मोहम्मद शमी भारत के जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं
मोहम्मद शमी भारत के एक बेहरीन तेज गेंदबाज हैं। तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है। खासकर वनडे और टेस्ट में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की है। उनके नाम वनडे में हैट्रिक का भी रिकॉर्ड है। ये कारनामा उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में किया था।
अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो मोहम्मद शमी ने 2018 से ही 23 टेस्ट मैचों में कुल 85 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार एक परी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिए हैं