मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर क्यों आया गुस्सा? इस हरकत की वजह से चढ़ा पारा; देखें वीडियो

मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन (Photo Credit_Getty)
मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन (Photo Credit_Getty)

India vs Australia 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली, जहां टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पर गुस्सा उबल पड़ा।

Ad

जी हां... टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज DSP मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी के दौरान कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पर जबरदस्त गुस्सा आ गया और जोर से इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की ओर जोर से गेंद फेंक डाली और माहौल कुछ हद तक टेंशन का हो गया।

Ad

कंगारू बल्लेबाज लाबुशेन पर आया मोहम्मद सिराज को गुस्सा

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान में खेला जा रहा है। पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में मैच के अंतिम पलों में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। एक गेंद के दौरान सिराज रनअप लेकर गेंद डालने की वाले थे कि सामने बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशेन को साइड स्क्रीन की तरफ से परेशानी हुई तो वो विकेट से हट गए।

गेंदबाजी से रोकने पर सिराज ने लाबुशेन की तरफ फेंकी गेंद

फिर क्या था टीम इंडिया के DSP गेंदबाज मोहम्मद सिराज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने गेंद को जोर से लाबुशेन की तरफ फेंक दिया। और गेंदबाजी से रोकने पर जबरदस्त गुस्से का इजहार किया। मोहम्मद सिराज का ये गुस्सा देख लाबुशेन ने साइड स्क्रीन की तरफ इशारा कर बताया कि उन्हें सामने साइड स्क्रीन से दिक्कत होने की वजह से वो हटे। लेकिन इस नजारें ने दोनों ही टीमों के बीच कुछ पल तक टेंशन पैदा कर दी थी।

आपको बता दें कि एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। भारतीय टीम को मिचेल स्टार्क की जबरदस्त गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 180 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 1 विकेट खोकर 86 रन का स्कोर कर लिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications