Mohammed Siraj's bails change trick in Melbourne Test: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की टक्कर के लिए उतर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा है। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के इस मैच में दोनों ही टीमें लीड लेने के इरादे के साथ उतरी हैं।
मेलबर्न में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का पहला दिन एक्शन से भरपूर रहा है। एक तरफ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने डेब्यू मैच में ही अपने टैलेंट को दिखाया है। तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी एकदम जुदा अंदाज देखने को मिला रहा है। जहां कभी तकरार तो कभी टोटका करने का नजारा देखने को मिला।
मोहम्मद सिराज के टोटके में फंसे उस्मान ख्वाजा
इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चलते मैच में एक खास टोटका करते हुए ख्वाजा को जाल में फंसा दिया। सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करने के लिए एक खास टोटका किया और उस टोटके में ख्वाजा फंस गए।
चलिए अब आपको बताते हैं कि सिराज ने ऐसा कौन सा टोटका किया और ख्वाजा को फंसा दिया। दरअसल ये घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 43वें ओवर की थी, जब भारत के इस तेज गेंदबाज ने चलते मैच में 42.2 ओवर के बाद विकेट पर रखे बेल्स को एक-दूसरे से शिफ्ट किया। इसके बाद सिराज ने मार्नस लाबुशेन को भी बताया कि मार्नस ये देखो।
बेल्स स्विच करते ही मिला उस्मान का विकेट
सिराज के द्वारा बेल्स को इधर से उधर बदलने के बाद, क्रीज पर अपना पैर जमा चुके ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पारी के 45वें ओवर की पहली गेंद में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर फंस गए और अपना विकेट दे बैठे। यानी सिराज ने जो टोटका कुछ ही ओवर पहले किया था, उसका फायदा टीम इंडिया को मिल गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। उस्मान ख्वाजा का विकेट काफी बड़ा था, क्योंकि वो इस पारी में काफी अच्छा खेले और उन्होंने 121 गेंद में 6 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली।