भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए साल 2023 की शुरुआत बेहद शानदार रही है। टीम ने अब तक कुल चार सीरीज खेली हैं और सभी में जीत हासिल की है। भारत के सामने अब अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy) ट्रॉफी जीतने की होगी। सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगा। इस मुकाबले से पहले ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो कि टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले का लग रहा है।
पिछले कुछ समय में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हाल ही में सिराज वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बने। इस उपलब्धि को लेकर अश्विन ने पहले तमिल भाषा में सिराज से पूछा,
आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद आपको कैसा लगा?
सवाल का जवाब सिराज ने तमिल में ही दिया। कुछ समय के बाद सफर के दौरान अश्विन ने यही सवाल सिराज से हिंदी में पूछा, जिसके जवाब में दाएं हाथ के गेंदबाज ने कहा,
बहुत अच्छा लग रहा है, सोचा नहीं था कि नंबर 1 बाॅलर बनूंगा। यह अच्छी फीलिंग हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
अश्विन और सिराज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए शुरू की अपनी तैयारी
फरवरी-मार्च के बीच खेली जाने वाली यह चार मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान बनाने के लिए भारत के लिए यह आखिरी मौका होगा। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है। सीरीज में इन दोनों गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होगी और टीम इंडिया के पास अभी अपनी तैयारी के लिए कुछ दिनों का समय और है।