Fans Reaction on Mohammed Siraj Miss Catch Harry Brook: लंदन के ओवल में हो रहे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का बड़ा टारगेट रखा है। मैच के चौथे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी रही, क्योंकि भारत ने जल्दी ही बेन डकेट और ओली पोप का विकेट हासिल कर लिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने लगभग हैरी ब्रूक के रूप में भी टीम को चौथा विकेट दिला ही दिया था, लेकिन मोहम्मद सिराज की वजह से वो मौका हाथ से निकल गया।दरअसल, ये वाकया इंग्लैंड की पारी के 35वें ओवर में देखने को मिला। ओवर की पहली गेंद पर ब्रूक ने लॉन्ग-लेग की तरफ हवा मेंशॉट खेला, जहां सिराज फील्डिंग पोजीशन पर थे। सिराज ने आसानी कैच लपक लिया, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और गलती से उनके पैर बाउंड्री लाइन से टच हो गए। इस तरह सिराज की गलती की वजह से इंग्लैंड को 6 रन मिले और ब्रूक को जीवनदान मिला। सिराज की इस गलती को देखकर सभी प्लेयर्स निराश हो गए। वहीं, फैंस सोशल मीडिया पर सिराज की क्लास लगा रहे हैं।मोहम्मद सिराज की गलती पर फैंस के रिएक्शंस(मोहम्मद सिराज, आपने क्या किया है?)(उन्होंने कैच के मैच और सीरीज छोड़ दी।)(क्या मोहम्मद सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी छोड़ दी है?)सिराज की इस गलती का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ सकता है। ब्रूक किस शैली के बल्लेबाज हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है। लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया को कैच टपकाने कितने भारी पड़े थे, वो फैंस के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों को याद होगा। हालांकि, सिराज ने अपनी इस गलती की प्रसिद्ध कृष्णा से माफी मांग ली है। इंग्लैंड जीत से 210 रन दूर चौथे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 114 रन बनाए हैं। मेजबानों को अभी जीत के लिए 210 रनों की जरूरत है। वहीं, टीम इंडिया को मैच अपने नाम करने के लिए 5 विकेट लेने होंगे, क्योंकि क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं उतरेंगे। ब्रूक (38) और जो रूट (23) क्रीज पर जमे हुए हैं।