सिडनी टेस्ट से पहले भारत के राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की आंखों से आंसू निकल आए। मैच की शुरुआत से पहले जब भारत का नेशनल एंथम चल रहा था तब मोहम्मद सिराज भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए।
cricket.com.au ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मोहम्मद सिराज का ये वीडियो अपलोड किया है। वो राष्ट्रगान के दौरान अपने आंसू पोछते हुए देखे जा सकते थे।
मोहम्मद सिराज के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी इमोशनल रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही उनके पिता का निधन हो गया लेकिन सिराज घर नहीं लौट पाए। उन्होंने कहा कि उनके पिता का सपना था कि मैं भारत के लिए खेलूंं। इसीलिए उन्होंने वापस नहीं लौटने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल को तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप करने पर पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल
मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद मेलबर्न टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। अपने पहले ही मुकाबले में सिराज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 36.3 ओवरों में पांच अहम विकेट चटकाए।
वहीं सिडनी टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने ही दिलाई। उन्होंने डेविड वॉर्नर का अहम विकेट हासिल किया जो चोट के बाद वापसी कर रहे थे। मोहम्मद सिराज ने एक बाहरी जाती गेंद पर वॉर्नर को पहली स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करवाया।
वसीम जाफर ने दी मोहम्मद सिराज के इमोशनल होने को लेकर प्रतिक्रिया
वसीम जाफर ने मोहम्मद सिराज के राष्ट्रगान के दौरान इमोशनल मोमेंट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपने देश के लिए खेलने से बढ़कर कुछ नहीं होता है। वसीम जाफर ने कहा,
अगर मैदान में आपको चीयर करने के लिए थोड़ा या बिल्कुल भी क्राउड ना हो इसके बावजूद भारत के लिए खेलने से बढ़कर मोटिवेशन कुछ नहीं होता है। एक बार एक लीजेंड ने सच ही कहा था "आप क्राउड के लिए नहीं खेलते हैं, आप अपने देश के लिए खेलते हैं।"
ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर के आउट होने के तरीके पर मार्क वॉ ने उठाए सवाल