जसप्रीत बुमराह का मैनचेस्टर टेस्ट खेलना हुआ तय, मोहम्मद सिराज ने लगाई मुहर; आकाशदीप पर भी दिया बड़ा अपडेट

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Mohammed Siraj Statement on Jasprit Bumrah: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब अहम मोड़ पर पहुंच चुकी है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी। हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय फैंस इस बात को लेकर टेंशन में थे कि जसप्रीत बुमराह इसमें खेलेंगे या नही, क्योंकि उनका सीरीज में सिर्फ तीन मैच खेलने का पहले से तय है। इसी बीच मोहम्मद सिराज ने एक ऐसी खबर दी है, जिसे जानने के बाद इंडियन फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह के खेलने की पुष्टि कर दी है।

Ad

जस्सी भाई तो खेलेंगे ही - मोहम्मद सिराज

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले आज हुई प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें सिराज ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब उनसे बुमराह के आगामी टेस्ट में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जस्सी भाई तो खेलेंगे ही जितना पता है। हालांकि इस दौरान सिराज ने टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर कोई पक्की जानकारी साझा नहीं की। उन्होंने कहा कि जो भी कॉम्बिनेशन होगा, वो टीम के लिए बेस्ट होगा।

Ad

गौरतलब हो कि अगर भारत को मैनचेस्टर टेस्ट में जीत का परचम लहराना है, तो बुमराह का प्लेइंग 11 में होना बेहद जरूरी है। वह तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं। बुमराह के प्रदर्शन से बाकी गेंदबाजों को भी प्रेरणा मिलती है।

आकाशदीप की इंजरी पर सिराज ने दिया अहम अपडेट

प्रेस कांफ्रेंस में सिराज ने साथी तेज गेंदबाज आकाशदीप की इंजरी पर भी अहम अपडेट दिया, जो कमर दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। सिराज ने बताया कि आकाशदीप ने थोड़ी गेंदबाजी की है। अब फिजियो उनकी जांच करेंगे। इसका मतलब साफ है कि आकाशदीप के मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने की उम्मीद बरकरार है।

ऊपर वाले ने मुझे सेहतमंद रखा है - सिराज

इस दौरान जब सिराज से पूछा गया कि वो अपना वर्कलोड कैसे मैनेज कर रहे हैं, तो इस पर उन्होंने दिल जीतने वाला जवाब दिया। सिराज ने कहा, 'ऊपर वाले ने मुझे सेहतमंद रखा है। मैं मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं और देश के लिए जितने हो सके, उतने मैच खेलना चाहता हूं। जब आप देश के लिए खेलते हूं, तो सबसे बड़ी प्रेरणा यही होती है कि आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जब भी मैं भारत के लिए खेलता हूं, मैं बस अपना 100% देना चाहता हूं।'

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications