Mohammed Siraj Will Be Released From RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम इन दिनों आईपीएल ऑक्शन की अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। मेगा ऑक्शन होने की वजह से सभी फ्रेंचाइजी ने अभी से रणनीति बनानी शुरु कर दी है कि किसे रिटेन करना है और किसे रिलीज करना है। आरसीबी के पास पिछले सीजन कई दिग्गज खिलाड़ी थे लेकिन इसके बावजूद वो टाइटल नहीं जीत पाए थे। ऐसे में वो अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज कर सकते हैं और इसमें मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल हो सकता है।
आरसीबी की टीम आईपीएल इतिहास में आज तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है। टीम ने तीन बार फाइनल तक का सफर जरूर तय किया है लेकिन खिताब कभी नहीं जीत सके हैं। हर साल टीम से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं लेकिन आरसीबी ने हर सीजन निराश ही किया है। कई सारे खिलाड़ी आए और चले गए लेकिन आरसीबी टाइटल नहीं जीत पाई।
मोहम्मद सिराज का आरसीबी से कट सकता है पत्ता
अगर हम मोहम्मद सिराज की बात करें तो कई सीजन से वो टीम का हिस्सा हैं। सिराज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ की थी। इसके बाद वो आरसीबी का हिस्सा बने और तबसे वो लगातार उनके लिए ही खेल रहे हैं। मोहम्मद सिराज को लगातार आरसीबी ने अपने साथ बनाए रखा। अभी तक वो कुल मिलाकर 93 मैच में 93 विकेट ले चुके हैं।
हालांकि अब ऐसा लगता है कि आरसीबी मोहम्मद सिराज को भी रिलीज कर देगी। सिराज ने पिछले सीजन उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया था, जितना उनसे उम्मीद थी। 14 मैच में वह 15 विकेट ही ले सके थे और 9 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन दे दिए थे। आईपीएल 2022 के दौरान उन्होंने 15 मैच में 9 विकेट लिए थे और उस सीजन भी 7.52 की इकॉनमी रेट से रन दिए थे। सिराज अगर विकेट लेते भी हैं, तब भी काफी महंगे साबित होते हैं और इसी वजह से आरसीबी की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है। आरसीबी अब मोहम्मद सिराज की जगह किसी दूसरे गेंदबाज को आजमाना चाहेगी जो बेंगलुरू की पिच पर धारदार गेंदबाजी कर सके।