भारतीय टीम के लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया है और मोहम्मद सिराज अभी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं। मोहम्मद सिराज के पिता की उम्र 53 साल थी। मोहम्मद सिराज ने सिडनी में अभ्यास सेशन के बाद पिता के निधन की दुखद खबर सुनी। यह उनके लिए एक अपूरणीय क्षति है और पिता से इतनी दूर होते हुए इस तरह की खबर काफी दुःख भरी होती है।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में मोहम्मद सिराज ने कहा है कि मेरे पिताजी की इच्छा हमेशा यही थी कि मेरा बेटा देश का नाम रोशन करना। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि मैं ऐसा करूंगा। यह दुखद है कि मेरे सिर से सबसे बड़ा सपोर्ट चला गया। मुझे पता है कि मेरे पिता ने मेरे सपने को पूरा करने के लिए ऑटो रिक्शा चलाया था। वह मुझे देश के लिए खेलते हुए देखना चाहते थे और मुझे ख़ुशी है कि वह ऐसा कर पाए।
मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया में हैं
आरसीबी के लिए आईपीएल में खेलने वाले मोहम्मद सिराज को भारतीय टेस्ट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जगह मिली है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मोहम्मद सिराज नेट सेशन में तेज गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए।
सिराज ने पिता की निधन की खबर के बारे में कहा कि इसके बारे में कोच शास्त्री सर और कप्तान विराट कोहली को बताया गया था। उन्होंने मुझे बोल्ड रहने के लिए कहा और मुझे सपोर्ट कर रहे हैं।
सिराज के पिता मोहम्मद गोउस फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थे और 21 अक्टूबर को केकेआर के खिलाफ सिराज के 3/8 के शानदार स्पैल के एक दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिराज ने कहा कि मैं चिंतित था और मैच के बाद फोन किया तब डैड घर पर ही थे और मैं यह जानकार खुश हुआ था।