भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ इंजर्ड; मैदान से जाना पड़ा बाहर 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 2 - Source: Getty

Mohammed Siraj Injured: ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। पहले दिन के खेल का मजा बारिश की वजह से किरकिरा हो गया था। लेकिन दूसरे दिन अभी तक ऐसी दुविधा देखने को नहीं मिली। हालांकि, मैच के दौरान टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जरूर परेशानी में नजर आए, जिसके चलते ओवर को बीच में छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

दरअसल, यह वाकया ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 37वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की दूसरी गेंद फेंकने के बाद सिराज को घुटने में दर्द की समस्या हुई, जिसके बाद फिजियो मैदान पर पहुंचे। फिर सिराज फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए और उनके ओवर की बाकी बची 4 गेंदों को आकाश दीप ने फेंका।

हालांकि, राहत भरी बात ये रही कि सिराज की ये इंजरी ज्यादा गहरी नहीं थी और वह 41वें ओवर में फिर से मैदान पर फील्डिंग करने के लिए वापस आ गए। गेंदबाजी में सिराज को अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। लेकिन वह लगातार अपनी कमाल की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में जरूर डाल रहे हैं।

पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 76 रन

दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट खोकर 76 रन बनाने में सफल रही। स्टीव स्मिथ (25) और ट्रेविस हेड (20) क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को दो और नितीश रेड्डी को 1 विकेट मिला। बता दें कि पहले दिन के खेल में बारिश ने दो बार दस्तक दी थी, जिसके चलते सिर्फ 13.2 ओवर फेंके गए थे और ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाए थे।

अब टीम इंडिया के गेंदबाजों की कोशिश रहेगी कि वो ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकें। हालांकि, स्मिथ और हेड की नजरें जम चुकी हैं और वह बड़ी पार्टनरशिप करने की ओर की योजना बना रहे होंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications