Fans asked Mohammed Siraj about his relationship: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी मोहम्मद सिराज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। मोहम्मद सिराज और टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के अफेयर की खबर से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है, लेकिन मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा दोनों ही इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि, मोहम्मद सिराज ने अपने अफेयर पर चुप्पी तोड़ी थी, लेकिन अपने और जनाई भोसले के अफेयर पर। सोशल मीडिया पर दोनों के बारे में अफवाहें थीं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इस खबर के फैलने के बाद जनाई भोसले और मोहम्मद सिराज ने दोनों ने एक पोस्ट के जरिए यह साफ कर दिया कि वे भाई-बहन हैं।
अब जब यह बात सामने आई है कि मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले भाई-बहन हैं, तो मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा का रिश्ता लाइमलाइट में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों दो साल से एक साथ हैं, लेकिन उन्होंने अपना रिश्ता सीक्रेट रखा है। वहीं, मोहम्मद सिराज को सोशल मीडिया पर देखकर उनके फैंस ने उनसे उनके और माहिरा शर्मा के रिश्ते के बारे में तमाम सवाल पूछ डाले। आपको दिखाते हैं फैंस के कमेंट्स
फैन ने मोहम्मद सिराज से डेट से लेकर शादी तक के सवाल पूछे
दरअसल, मोहम्मद सिराज ने बुधवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस की तीन तस्वीरें शेयर की थीं। मोहम्मद सिराज के इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई कमेंट देखने को मिले।
एक फैन ने सिराज की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "भाई, माहिरा शर्मा भाभी पक्का है ना?" वहीं, एक अन्य ने कमेंट कर पूछा, "क्या आप माहिरा को डेट कर रहे हैं?" तीसरे ने लिखा, "भाई, कब से चालू था आप लोगों का?" ऐसे तमाम सवाल हैं जो फैंस मोहम्मद सिराज से पूछ रहे हैं।
![मोहम्मद सिराज के पोस्ट पर फैन ने किए कमेंट (photo credit: instagram/mohammedsirajofficial)](https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/01/b3ae7-17382377736768-1920.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/01/b3ae7-17382377736768-1920.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/01/b3ae7-17382377736768-1920.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/01/b3ae7-17382377736768-1920.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/01/b3ae7-17382377736768-1920.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/01/b3ae7-17382377736768-1920.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/01/b3ae7-17382377736768-1920.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/01/b3ae7-17382377736768-1920.jpg 1920w)
मोहम्मद सिराज के कमेंट बॉक्स में आए सवालों से यह लग रहा है कि जैसे फैंस मौका ढूंढ रहे थे, मोहम्मद सिराज से सवाल पूछने का। हालांकि, इतने सवालों के बावजूद भी मोहम्मद सिराज ने अपने फैंस को यह साफ नहीं किया कि वह माहिरा शर्मा को डेट कर रहे हैं या नहीं।