मोहम्मद सिराज vs मोहम्मद शमी : IPL में 96 मैचों के बाद किसने सबसे ज्यादा बल्लेबाजों का किया शिकार?

IPL 2025, SRH vs GT, Mohammad Siraj vs Mohammad shami, IPL 19 match, SRH vs GT Match 19
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज (Image Credits: IPLt20)

Mohammed Siraj vs Mohammed Shami IPL: आईपीएल 2025 में टीमों के बीच लगातार मुकाबले जारी है। आज 6 अप्रैल, रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होने जा रहा है। हैदराबाद ने पहले मैच में जहां धमाल मचाते हुए जीत दर्ज की और उसके बाद लगातार तीन मैचों में हार के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। वहीं, गुजरात टाइटंस दो जीत और एक में हार के साथ पॉइट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। अब दोनों टीमें आज के मैच में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर बढ़ना चाहेंगी। इस मुकाबले में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बीच भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों खिलाड़ियों ने कई बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखाई है।

Ad

आइए देखते हैं कि आईपीएल में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज में से किसने अपनी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजों के होश उड़ाने का काम किया है।

मोहम्मद सिराज के आईपीएल आंकड़े

मोहम्मद सिराज ने 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। सिराज ने आईपीएल में अब तीन टीमों के लिए कुल 96 मैच खेले हैं। मेगा ऑक्शन 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिराज को रिलीज किया था और गुजरात टाइटंस ने सिराज को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। सिराज ने आईपीएल में 29.88 की औसत और 8.65 के इकॉनमी रेट से अब तक 98 बल्लेबाजों का शिकार किया है। 2023 का सीजन सिराज के लिए बेस्ट था जब उन्होंने उस सीजन में 19 बल्लेबाजों को आउट किया था।

Ad

मोहम्मद शमी के आईपीएल आंकड़े

मोहम्मद शमी ने 2013 में केकेआर के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। मेगा ऑक्शन 2025 से पहले गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिलीज किया तो सनराइजर्स हैदराबाद ने शमी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। शमी ने आईपीएल में अब तक 114 मैच खेले हैं, लेकिन अगर हम सिराज से तुलना करें तो शमी ने 96 मैचों में 28.46 की औसत और 8.50 के इकॉनमी रेट से कुल 105 विकेट अपने नाम किए हैं। शमी ने इस दौरान 2020 और 2022 में सबसे ज्यादा 20-20 विकेट अपने नाम किए।

निष्कर्ष: इन आंकड़ों के हिसाब से एकदम साफ है कि मोहम्मद शमी के आंकड़े मोहम्मद सिराज से ज्यादा बेहतर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications