Mohammed Siraj on Champions Trophy snub: आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। चार मैचों में सिराज नौ विकेट चटका चुके हैं और अपनी टीम को लगातार जीत दिलाने में अहम योगदान दे रहे हैं। बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद जैसी खतरनाक टीम के सामने सिराज ने चार ओवर में केवल 17 रन खर्च किए और चार विकेट चटका दिए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह लगातार दूसरा मैच है जब सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है। इस सीजन में सिराज काफी धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं। SRH के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से ड्रॉप किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी और एक बड़ा बयान दिया।
सिराज ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप किए जाने को मैं पचा नहीं पा रहा था लेकिन मैंने अपने जुनून को कम नहीं होने दिया। लगातार मैंने अपने खेल और फिटनेस पर काम किया। मैं जो भी गलतियां कर रहा था उन पर काम किया और अब मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ ले रहा हूं। एक प्रोफेशनल के तौर पर जब आप लगातार भारतीय टीम के साथ रहते हैं तो ड्रॉप किए जाने के बाद आपके दिमाग में शंका पैदा होने लगती है। हालांकि मैंने खुद को निराश नहीं होने दिया और अब मैं आईपीएल के लिए तैयार हूं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में सिराज का प्रदर्शन काफी फीका रहा था। इसके बाद से ही टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो सिराज का नाम उसमें नहीं था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें बाहर करने का कारण भी बताया था। खास तौर से रोहित ने कहा था की नई गेंद के बाद सिराज प्रभावी नहीं रहते हैं। इस वजह से हमें दूसरे विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं। सिराज लगभग दो महीने के ब्रेक पर रहे और इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया। आईपीएल में अब उनकी मेहनत रंग ला रही है और हर मैच में ही वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।