'RCB को छोड़ना मेरे लिए...'- IPL 2025 से पहले मोहम्मद सिराज का दर्द आया सामने, विराट कोहली को लेकर कही ये बात 

Royal Challengers Bangalore Practice Session In Jaipur - Source: Getty
मोहम्मद सिराज प्रैक्टिस सेशन के दौरान

Mohammed Siraj on Leaving RCB: आईपीएल के आगामी सीजन में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस बार आरसीबी की बजाय गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। वह गुजरात टाइटंस की टीम के साथ जुड़कर खुश जरूर हैं, लेकिन उनके अंदर अभी कहीं न कहीं आरसीबी से अलग होने का छुपा हुआ है। टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया मेरे लिए आरसीबी को छोड़ना थोड़ा भावनात्मक रहा है। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को लेकर भी अहम प्रतिक्रिया दी है।

Ad

RCB से अलग होने को लेकर मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा बयान

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए की थी। इसके बाद वह 2018 में आरसीबी की टीम में शामिल हो गए थे। इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए सिराज का करियर चमका। लगातार 7 सीजन तक आरसीबी का हिस्सा रहने के बाद अब सिराज फ्रेंचाइजी से अलग हो गए हैं। IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ में खरीदकर अपने दल में शामिल कर लिया था।

इसी बीच सिराज ने GT के साथ जुड़ने और आरसीबी से अलग होने को लेकर खुलकर बात की और कहा,

"नए सीजन से पहले गुजरात से जुड़ना अच्छा लग रहा है। हां, मेरे लिए आरसीबी को छोड़ना थोड़ा भावनात्मक था क्योंकि विराट भाई ने मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया था, लेकिन गिल के नेतृत्व में हमारे पास एक शानदार टीम है।"

वहीं, सिराज ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटाने के लिए बीसीसीआई की सराहना की और कहा,

"यह गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि जब गेंद से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही होती है, तो गेंद पर लार लगाने से रिवर्स स्विंग मिलने की संभावना बढ़ जाती है। यह कभी-कभी रिवर्स स्विंग में मदद करता है क्योंकि शर्ट पर गेंद को रगड़ने से मदद नहीं मिलती। लेकिन गेंद पर लार का उपयोग करने से (एक तरफ की चमक) बनाए रखने में मदद मिलेगी और यह महत्वपूर्ण है।"

बता दें कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी। दोनों टीमें 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications