Mohammed Siraj on Lord's Defeat: इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही टेस्ट सीरीज में हुए अब तक खेले गए पहले तीन मैच काफी रोमांचक रहे हैं। खासकर लॉर्ड्स टेस्ट, जिसमें पांचवें दिन के आखिरी सेशन में भी दोनों टीमें जीत दर्ज करने के एकदम करीब थीं। हालांकि, आखिर में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी। उसने भारत को 22 रनों से हराया। भारतीय फैंस के साथ-साथ मोहम्मद सिराज के लिए भी ये हार दिल तोड़ने वाली थी। इसका खुलासा उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में किया। लॉर्ड्स टेस्ट की हार दिल तोड़ने वाली थी...इस सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है, जो 23 जुलाई से शुरू हो जाएगा। टीम इंडिया को सीरीज जीतने की उम्मीद को बरकरार रखने के लिए इस टेस्ट को हर हाल में जीतना होगा। मुकाबले से पहले 21 जुलाई को एक प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें सिराज मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उनसे लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बारे में प्रतिक्रिया देने को कहा गया। इसपर सिराज ने कहा, "मैं बहुत भावुक हो गया था। मैच जीतने पर रिजल्ट 2-1 हो सकता था। जड्डू भैया ने इतना जबरदस्त संघर्ष किया। लेकिन, फिर मैंने खुद से कहा कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है, और अब मैं अपनी बैटिंग पर काम करूंगा। हम ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही अपनी बैटिंग पर लगातार मेहनत कर रहे हैं। लॉर्ड्स में 22 रन की हार वाकई दिल तोड़ देने वाली थी।"लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट मिला था। मेजबानों ने पहले 8 विकेट 112 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे और लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। हालांकि, रवींद्र जडेजा ने ऐसा होने नहीं दिया। उन्होंने पहले जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 35 रन की अहम साझेदारी निभाई। इसके बाद सिराज ने जडेजा के साथ मिलकर भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचने में पूरी मदद की। लेकिन आखिरी मौके पर सिराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हो गए थे और इंग्लैंड ने 22 रन से मैच जीत लिया था।