Mohammed Siraj reveals dream of winning T20 WC: प्रत्येक क्रिकेटर के लिए आईसीसी के टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना, मैच जीतना और ट्रॉफी को हासिल करना सबसे बड़ी उपलब्धि माना जाता है। भारतीय टीम भी 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। हालाँकि, अब जल्द ही टीम इंडिया के पास आईसीसी का एक टूर्नामेंट जीतने का मौका मिलेगा क्योंकि जून में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है, जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बड़ा खुलासा किया है।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने का सपना रोज देखता हूँ- मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में आईपीएल के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आरसीबी के पॉडकास्ट में सिराज ने मेगा इवेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब वो सुबह जागते हैं तो खुद को प्राथमिक लक्ष्य की याद दिलाते हैं, जो कि टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह भी बताया कि वह सपने में हर सुबह वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते हैं और अगर कुछ महीनों में होने वाले मेगा-इवेंट में ऐसा होता है तो उन्हें काफी ख़ुशी और संतुष्टि होगी।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि यह पहली बार है जब सिराज को टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया है। यही वजह है कि वो इस इवेंट में अपने उम्दा प्रदर्शन के जरिये अपनी छाप छोड़ने की तैयारी में हैं।
आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 10 मैचों में 44 की औसत और 9.26 के इकॉनमी रेट से सिर्फ 8 विकेट हासिल किये हैं। हालाँकि, पिछले मैच में सिराज का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। फैंस चाहेंगे कि सिराज अपनी अच्छी लय को बरकरार रखें और वर्ल्ड कप में भी जबरदस्त प्रदर्शन करें।