T20 World Cup Squad Team India : 1 जून से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में एक बैठक में हिस्सा लिया और आज बीसीसीआई के अधिकारीयों के साथ मीटिंग अटेंड कर 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाईं है। टीम इंडिया के साथ 4 खिलाड़ी ट्रेवलिंग रिसर्व पर भी रहेंगे।
रोहित शर्मा की कप्तानी में कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस अहम टूर्नामेंट के लिए मौका मिला है, तो कई युवा और अनुभवी बल्लेबाज अंतिम 15 से बाहर हुए है। इन खिलाड़ियों में केएल राहुल, शुभमन गिल और रिंकू सिंह का नाम शामिल है। हालांकि शुभमन गिल और रिंकू सिंह ट्रेवलिंग रिसर्व का हिस्सा हैं जहाँ खलील अहमद और आवेश खान को भी शामिल किया गया है।
सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित का साथ यशस्वी जायसवाल देंगे तो नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आयेंगे। ऋषभ पन्त की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी हुई जबकि संजू सैमसन को भी दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में चुना गया है। हार्दिक पांड्या शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में 4 बेहतरीन ऑलराउंडर टीम का हिस्सा होंगे जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। स्पिन विभाग का जिम्मा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को सौंपा गया है।
बीसीसीआई ने कई चौंकाने वाले फैसले भी लिए हैं। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि रवि बिश्नोई को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी कर रहे संदीप शर्मा और टी नटराजन को भी नजरअंदाज कर दिया गया है। कई सालों से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी वर्ल्ड कप टीम से नदारद रहे।
टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड :
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
ट्रेवलिंग रिसर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।