जस्टिस फॉर रिंकू सिंह... T20 World Cup में जगह न मिलने पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल

रिंकू सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है
रिंकू सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है

Social Media Reactions on Rinku Singh Omission T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जून महीने से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया और साथ ही 4 खिलाड़ियों को ट्रेवलिंग रिसर्व भी रखा गया है। इन 4 खिलाड़ियों में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद का नाम शामिल है। भारतीय फैन्स रिंकू सिंह के अंतिम 15 से बाहर होने पर हैरान हो गए हैं और सोशल मीडिया पर युवा बल्लेबाज के समर्थन में प्रतिक्रियाएं दी है।

बता दें कि भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है।

T20 World Cup में रिंकू सिंह को जगह न मिलने पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल

(रिंकू सिंह को टीम इंडिया से बाहर किया गया और शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहली बार चयनित किया गया)

(जस्टिस फॉर रिंकू सिंह)

(जब आप पाते हैं कि रिंकू सिंह जिनकी औसत 89 और स्ट्राइक रेट 176 का है वो टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा नहीं हैं)

(टी20 वर्ल्ड कप टीम में रिंकू सिंह और संदीप शर्मा को खोजता मैं)

(मेरे अनुसार रिंकू सिंह के हाल ही के भारतीय टीम के लिए किये गए प्रदर्शन को नजरंदाज नहीं करना चाहिए था)

(रिंकू सिंह किसी भी टीम के 15 खिलाड़ियों में शामिल हो जायेंगे लेकिन बीसीसीआई की टीम में नहीं)

(टी20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह को टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए था बहुत बुरा हुआ)

(उन्होंने वास्तव में रिंकू सिंह को टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया!!!!!! वाहियात फैसला। उन्होंने अपने भारतीय करियर में शायद ही कोई कदम गलत रखा हो। औसत 89 और 176 की स्ट्राइक रेट। बड़े आयोजन के लिए अनाप-शनाप छोड़ दिया गया। अनुचित फैसला)

(सॉरी रिंकू सिंह यही भारत है)

(सॉरी रिंकू सिंह आप भी इस सिस्टम का हिस्सा हैं आज हम हार गए)

(मुझे थोड़ा समय लगेगा यह समझने में कि रिंकू सिंह 15 खिलाड़ियों में शामिल नहीं है)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications