ENG vs IND Oval Test 3rd Day Report: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया, जो पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का टारगेट रखा है। पहली पारी की तरह दूसरी इनिंग में भी इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी नजर आ रही थी, लेकिन आखिर में मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को बोल्ड करके उस पर पानी फेर दिया।भारतीय टीम ने दूसरी इनिंग में बनाए 396 रन तीसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ने 52/2 स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, तो जायसवाल और आकाशदीप की जोड़ी का जबरदस्त कमाल देखने को मिला। नाइटवॉचमैन के तौर पर उतरे आकाशदीप ने 66 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान वो 12 चौके लगाने में सफल रहे। गेंदबाज द्वारा इस तरह की पारी बेहद कम ही मौकों पर देखने को मिलती है। उनके आउट होने के बाद जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया और 118 रनों का योगदान देकर पवेलियन वापस लौटे। उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के जमाए। इसके बाद आखिर में रही सही कसर वॉशिंगटन सुंदर ने पूरी कर दी। पिछले मैच के शतकवीर ने जब देखा कि टीम के 9 विकेट गिर चुके हैं, तो उन्होंने गियर चेंज कर लिए और 46 गेंदों में 53 रन बना दिए। इस तरह भारत की दूसरी पारी 396 रनों पर खत्म हुई। इस पारी में इंग्लैंड के लिए जोश टंग सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को दिया पहला झटका दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी नजर आ रही थी। क्रॉली और डकेट भारतीय गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे। भारत को दिन का खेल खत्म होने से पहले कम से कम एक विकेट की दरकरार थी, जिसे मोहम्मद सिराज ने पूरा किया। उन्होंने क्रॉली को 14 रन के निजी योग पर बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 50/1 का स्कोर बनाया। अब भारत को मैच जीतने के लिए 9 विकेट और लेने होंगे।