'आज सुबह जब मैं उठा...'- ओवल टेस्ट में इतिहास रचने के लिए मोहम्मद सिराज ने खुद को कैसे किया तैयार? तेज गेंदबाज ने किया खुलासा

England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Mohammed Siraj Statement after oval Test: ओवल टेस्ट में अगर टीम इंडिया ने 6 रन से जीत का परचम लहराया है, तो उसमें सबसे बड़ा योगदान मोहम्मद सिराज का रहा। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से न सिर्फ भारतीय टीम को ये मैच जीतने में मदद की, बल्कि सीरीज भी 2-2 की बराबरी पर खत्म करने में योगदान दिया। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतेगी, इसका भरोसा सिराज को पांचवें दिन के खेल के शुरू होने से पहले ही था। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया।

Ad

जीत के बाद सिराज ने बताया कैसे खुद को किया तैयार

मैच के खत्म होने के बाद सिराज ने बताया कि जब वह आज सुबह उठे, तो उन्होंने खुद को प्रेरित करने के लिए गूगल से एक फोटो डाउनलोड किया, जिसमें लिखा था "I can do it" और उसे मोबाइल का वॉलपेपर बना लिया।

इस संदर्भ में उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो ये बेहद शानदार एहसास है। पहले दिन से ही सभी ने कड़ी मेहनत की और उसका नतीजा आज साफ नजर आ रहा है। मैं बहुत खुश हूं। हमारा प्लान यही था कि चीजों को आसान रखें और लगातार एक ही लाइन लेंथ पर बॉल डालते रहें। ज्यादा कोशिश न करें, अगर वहां से विकेट मिले तो बोनस है और वैसे भी प्रेशर तो बनता ही है।'

उन्होंने आगे कहा, 'आज सुबह जब मैं उठा तो मेरे अंदर भरोसा था कि मैं ये कर सकता हूं। मेरे अंदर एक विश्वास था। मैंने गूगल से एक फोटो लिया जिसमें लिखा था "I can do it" और उसे मोबाइल का वॉलपेपर बना लिया।'

Ad

हैरी ब्रूक के कैच छूटने पर सिराज ने दी प्रतिक्रिया

मैच के दौरान भारतीय फैंस को यकीनन सबसे ज्यादा गुस्सा उस समय आया था, जब सिराज के हाथों हैरी ब्रूक का कैच छूटा था और उन्होंने मिले जीवनदान से शतक जमाया। जीत के बाद सिराज ने इस संदर्भ में बात की और कहा, 'अगर मैंने ब्रुक का वो कैच ठीक से पकड़ लिया होता तो शायद आज हमें फिर से मैदान में नहीं उतरना पड़ता। वो एक गेम-चेंजिंग पल था। लेकिन ब्रुक ने बहुत ही बढ़िया बल्लेबाजी की, उन्हें सलाम है कि इतनी इतनी आक्रामक क्रिकेट खेली।"

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications