पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर लाइव टीवी शो के दौरान आपस में ही भिड़ गए। पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में मिली हार के बाद टीवी चैनल पर चर्चा हो रही थी और इस दौरान विदेशी टी20 लीग्स में खेलने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी मोईन खान और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सिकंदर बख्त के बीच गहमा-गहमी हो गई।
दरअसल इस बहस की शुरूआत भारतीय क्रिकेट से हुई। पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने कहा कि भारतीय बोर्ड अपने प्लेयर्स को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की इजाजत नहीं देता है और इसी वजह से उनका परफॉर्मेंस टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा है। आकिब जावेद ने ये भी कहा कि बीसीसीआई को देखकर पीसीबी भी अपने प्लेयर्स को विदेशी लीग्स में खेलने की एनओसी नहीं देता है।
इस पर सिकंदर बख्त ने आकिब जावेद को बीच में रोका और कहा कि अपने देश के डोमेस्टिक सीजन के दौरान एनओसी नहीं देना चाहिए। मैं पीसीबी के इस फैसले से सहमत हूं। इंग्लैंड की टीम काउंटी के वक्त अपने प्लेयर्स को भेजती है क्या ? ऑफ सीजन बिल्कुल जाने देना चाहिए। अगर आपकी अपनी क्रिकेट हो रही है तो फिर बाहर नहीं भेजना चाहिए।
सिकंदर बख्त और मोईन खान के बीच हुई बहस
इस बहस में मोईन खान भी आ गए और उन्होंने सिकंदर बख्त से कहा कि ये आपके अपने विचार हैं। इस पर सिकंदर बख्त ने उनको जवाब दिया, 'आपके साहबजादे जाते हैं ना, वो ठीक है।'
इस पर मोईन खान गुस्सा हो गए और उन्होंने सिकंदर बख्त से कहा 'साहबजादे की बात नहीं है, मुझे देखकर बात करें, आंखे मिलाकर बात करें। डोमेस्टिक सीजन की इंटरनेशनल सीजन से तुलना नहीं करना चाहिए। मेरा बेटा खेलता है, आप अजीब बातें कर रहे हैं। मेरा बेटा डिजर्व करता है, बेकार बातें कर रहे हैं आप।'
आपको बता दें कि मोईन खान के बेटे आजम खान कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं और सिकंदर रजा ने उसी का उदाहरण दिया।