ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मोमिनुल हक की बांग्लादेश टीम में वापसी

Rahul

बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। मोमिनुल हक के लिए उनके करियर में पहला मौका था, जब उन्हें बांग्लादेश टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया लेकिन उन्हें फिर से एक मौका देकर टीम में वापस बुलाया गया है। मोमिनुल को मोसद्दीक हुसैन के स्थान पर टीम में वापस बुलाया गया क्योंकि हुसैन को आँखों में इन्फेक्शन हुआ है और उन्हें 15 दिनों का आराम दिया गया है। मोमिनुल हक को मोसद्दीक हुसैन के स्थान पर बुलाये जाने पर बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि मोसद्दीक हुसैन के स्थान पर मोमिनुल हक को टीम में वापस बुलाया जा रहा है लेकिन मुझे यह मालूम नहीं कि वह अंतिम एकादश में खेलते नजर आयेंगे या नहीं।मोमिनुल को बांग्लादेश टीम में चुना जाना सही है। अग़र हम 14 सदस्यों के बजाये 15 सदस्यों वाली बांग्लादेश टीम का चयन करते, तो वह जरुर टीम में होते। उनकी वापस आने पर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए। हर किसी को मोमिनुल के बाहर होने का दुःख हुआ होगा लेकिन अब वह टीम में वापस हैं, तो यह सब के लिए खुशी की बात है। मोसद्दीक हुसैन के आँखों के इन्फेक्शन को लेकर इस महीने की शुरुआत में चटगांव में अभ्यास कैंप के दौरान ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आगाह किया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए चुने जाने पर उनका आँख विशेषज्ञ द्वारा टेस्ट किया गया और विशेषज्ञ की रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी आँखे पूरी तरह से ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें 15 दिन और आराम करने को कहा गया। चयनकर्ताओं और कोच ने टीम को चुनते समय कहा था कि मोसद्देक होसैन के बैक-अप के रूप में टीम में नासिर होसैन का चयन किया गया है, लेकिन अब उनके स्थान पर मोमिनुल हक को फिर से बांग्लादेश टीम के लिए चुन लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश टीम : मुशफिकुर रहीम (कप्तान व विकेटकीपर), मोमिनुल हक, तमीम इक़बाल, इमरुल कायेस, लिटन दास, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, नासिर हुसैन और शफीउल इस्लाम।