बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक़ ने भारत के खिलाफ समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज को एक बड़ी सीख बताया है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज से नया अनुभव प्राप्त हुआ है जो आने वाले समय में टीम के लिए मददगार होगा। इसके अलावा उन्होंने स्पिन विभाग में ज्यादा निर्भर नहीं रहते हुए तेज गेंदबाजी को बढ़ावा देने की जरूरत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।
मोमिनुल ने कहा कि हमें स्पिन गेंदबाजी की निर्भरता से बाहर आने की जरूरत है। इस सीरीज में तेज गेंदबाजों ने बेहतर किया है। जब वे घर और बाहर खेलेंगे तो हम कह पाएंगे कि उनके प्रदर्शन में कितना सुधार हुआ है। अगर घरेलू मैचों के अलावा उन्हें बाहर भी मौके मिलेंगे, तो मैं कह सकता हूँ कि वे निश्चित रूप से गेंदबाजी में सुधार करेंगे।
यह भी पढ़ें: उस्मान ख्वाज़ा ने दिया शेन वॉर्न को करारा जवाब
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद मिली। कोलकाता टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में 9 विकेट गिरे थे, इनमें से आठ विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। इसके अलावा इंदौर टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान छह विकेट गिरे, इनमें से पांच विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके।
बांग्लादेश की तरह भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी इस सीरीज में ख़ासा प्रभावित किया है। इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी की। आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा को इस बार ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला। कोलकाता टेस्ट में बांग्लादेश के सभी विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने झटके।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं