भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा को अलग-अलग प्रारूप के लिए कप्तान रखे जाने की मांग लगातार उठ रही हैं। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बताया है कि विराट कोहली किस समय भारतीय टीम की कप्तानी से खुद को अलग कर लेंगे। विराट कोहली के बारे में पनेसर ने अपना विश्लेषण किया है।
मोंटी पनेसर का कहना है कि अपनी कप्तानी में अगर विराट कोहली भारतीय टीम को टी20 या वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब दिलाने में असफल रहते हैं तो वह कप्तानी छोड़ देंगे। पनेसर ने कहा कि दोनों इवेंट भारतीय जमीन पर होने वाले हैं, ऐसे में वह जीत हासिल नहीं कर पाने की स्थिति में कप्तानी का पद छोड़ देंगे।
विराट कोहली टीम में वापस लौटे
पहले बच्चे के जन्म के कारण अवकाश पर गए विराट कोहली अब टीम के लिए उपलब्ध हैं। विराट कोहली को पहले दो टेस्ट मैचों की भारतीय टीम में शामिल किया गया है जो अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी।
पनेसर ने अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि रहाणे और रोहित शर्मा ने मिलकर कोहली की अनुपस्थिति में टीम को बेहतरीन तरीके से संभाला। उन्होंने कहा कि दोनों ने शानदार लीडरशिप दिखाई।
![विराट कोहली](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/13e8a-16114120748581-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/13e8a-16114120748581-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/13e8a-16114120748581-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/13e8a-16114120748581-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/13e8a-16114120748581-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/13e8a-16114120748581-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/13e8a-16114120748581-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/13e8a-16114120748581-800.jpg 1920w)
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभालते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज पर कब्जा जमाया और हर तरफ उनकी लीडरशिप क्वालिटी की बातें हो रही है। रहाणे के कौशल और शांत स्वभाव के बारे में भी चर्चाएँ देखने को मिल रही है। रोहित शर्मा भी मैदान पर एकदम शांत रहते हैं और उन्हें भी सीमित ओवर सीरीज की कप्तानी देने की मांग कई बार उठते हुए देखी गई है।
हालांकि फ़िलहाल विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम का ग्राफ ऊपर ही गया है। भले ही आईसीसी के टूर्नामेंटों में भारत को जीत नहीं मिली लेकिन कोहली को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।