इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) को इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले सीजन के लिए शारजाह वॉरियर्स का कप्तान बनाया गया है। वहीं श्रीलंका की टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके पूर्व कोच पॉल फारब्रेस को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है।
यूएई में होने वाली इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी की भी तीन टीमों ने अपनी भागीदारी दिखाई है। अगले साल 6 जनवरी से इसका आगाज होना है। फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को होगा। छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबले खेले जाने हैं। इन मैचों का आयोजन दुबई, अबुधाबी और शारजाह में किया जाएगा।
इन टीमों में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के फ्रेंचाइजी ने टीमें खरीदी हैं। उनका नामकरण भी नए तरीके से किया है। MI अमीरात, दुबई कैपिटल्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के नाम से ये टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा डेजर्ट वाईपर्स, गल्फ जायंट्स और शारजाह वॉरियर्स के नाम से भी तीन टीमें मौजूद हैं।
इस टूर्नामेंट में हम काफी आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं - मोईन अली
मोईन अली को शारजाह वॉरियर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है और इस पर उन्होंने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा,
ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है और शारजाह वॉरियर्स को लीड करना काफी खुशी की बात होगी। इस फॉर्मेट में कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है और लगातार इन्वॉल्व होना काफी जरूरी है। जिस तरह की टीम हमारे पास है उसे देखते हुए हम काफी आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं और आगे जा सकते हैं। वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी और खासकर आइकॉनिक शारजाह ग्राउंड में खेलना काफी एक्साइटिंग है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर इस टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट होंगे और उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।