Indian Team Started Training For Bangladesh Test Series : भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय के बाद मैदान में दिखने वाली है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच खेलना है। चेन्नई में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा और सभी खिलाड़ी यहां पर पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही भारत का मिशन बांग्लादेश शुरू हो गया है।
मोर्ने मोर्कल की भारतीय जर्सी में दिखी पहली झलक
टीम इंडिया के खिलाड़ी लंबे समय के बाद प्रैक्टिस सेशन में दिखाई दिए। इस दौरान कोच गौतम गंभीर भी मौजूद रहे। वहीं मोर्ने मोर्कल की झलक भी देखने को मिली। मोर्कल को पहली बार इंडियन टीम की जर्सी में देखा गया। मोर्ने मोर्कल को भारत का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है और अब वो गौतम गंभीर के साथ मिलकर भारतीय टीम को कोचिंग देंगे। गौतम गंभीर की सलाह पर ही मोर्ने मोर्कल की नियुक्ति हुई थी। इससे पहले मोर्कल पाकिस्तान टीम के भी कोच रहे थे। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वही पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच थे लेकिन अब वो इंडियन टीम के साथ जुड़ गए हैं। बीसीसीआई ने तस्वीरें शेयर की है, जिसमें खिलाड़ियों के साथ गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्कल नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया लंबे समय के बाद मैदान में कर रही है वापसी
आपको बता दें कि भारतीय टीम काफी लंबे समय से मैदान से बाहर चल रही है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार खेला था। एक महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद अब टीम इंडिया दोबारा खेलती हुई दिखाई देगी। इस बार भारतीय टीम बांग्लादेश को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती है। इसकी वजह यह है कि भारत ने हाल ही में पाकिस्तान को उनके घर में जाकर हराया है। इसी वजह से इस वक्त उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है।
टीम इंडिया को हालांकि उनके होम ग्राउंड में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश की चुनौती थोड़ी अलग हो सकती है।