पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में सफर लीग स्टेज से ही समाप्त हो गया था और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान बाबर आज़म को हटाए जाने की मांग हो रही थी लेकिन इस बीच पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने अपने गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया, इसकी पुष्टि खुद पीसीबी ने की।
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने अपने नौ में से सिर्फ चार मुकाबले जीते और 8 अंक लेकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। खराब प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ी भूमिका तेज गेंदबाजों की रही। प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नई गेंद से ज्यादातर मौकों पर विकेट लेने में असफल रहे। वहीं हारिस रउफ की जमकर धुनाई हुई और वह वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज भी बन गए। हसन अली भी फीके नजर आये और छह से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाये। इसी वजह से पाकिस्तान को ज्यादातर बड़ी टीमों के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।
मोर्ने मोर्कल ने छोड़ा गेंदबाजी कोच का पद
क्रिकेट पाकिस्तान ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफ़ा देने की पुष्टि की। पीसीबी ने बताया,
मोर्ने मोर्कल ने पाकिस्तान मेंस टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व तेज गेंदबाज इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाकिस्तान टीम से जुड़ा था। मेंस टीम के साथ मोर्कल ने सबसे पहले श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों में जिम्मेदारी निभाई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उचित समय पर उनके विकल्प की घोषणा करेगा।
पाकिस्तान की अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया का दौरा है, जहाँ तेज गेंदबाजों की भूमिका बहुत ही अहम रहने वाली है। इस दौरे की शुरुआत 14 दिसंबर से होनी है। ऐसे में पीसीबी को जल्द ही किसी ऐसे नाम की घोषण करनी पड़ेगी, जो गेंदबाजी कोच के तौर पर अपने अनुभव से पाकिस्तानी गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया में सफलता हासिल करने में कामयाबी दिला सके।