साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा उनके ही देश के पूर्व प्लेयर एंड्रयू पुटिक को बैटिंग कोच बनाया जा सकता है। वहीं मिकी आर्थर टीम के साथ सलाहकार के तौर पर जुड़े रहेंगे।
पीसीबी चाहती है कि मिकी आर्थर टीम के डायरेक्टर का रोल निभाएं, क्योंकि उन्होंने कोचिंग ग्रुप को बनाने में काफी अहम भूमिका अदा की थी। ग्रांट ब्रैडबर्न जो इससे पहले तक पाकिस्तान के फील्डिंग कोच थे, वो अब हेड कोच की भूमिका में होंगे। वहीं नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच का भी ऐलान कर दिया गया है।
मोर्ने मोर्कल इस वक्त आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच हैं
मोर्ने मोर्कल की अगर बात करें तो उनके पास कोचिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन इसके बावजूद अगर उनके करियर पर नजर डालें तो वो काफी शानदार रहा है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। मोर्कल इस वक्त आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच हैं और आईपीएल का सीजन खत्म होने के बाद वो पाकिस्तान टीम की ड्यूटी संभाल लेंगे।
मोर्कल इसके अलावा साउथ अफ्रीका टी20 में भी डरबन सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच हैं। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान उन्होंने नामीबिया की टीम के साथ काम किया था। वहीं साउथ अफ्रीका में हुए वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वो न्यूजीलैंड की महिला टीम के साथ भी थे।
आपको बता दें कि मोर्ने मोर्कल ने 2028 में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मोर्कल ने साल 2006 में भारत के खिलाफ डरबन टेस्ट से अपना डेब्यू किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई मैचो में प्रोटियाज टीम को जीत दिलाई थी।