IND vs ENG: जो रूट ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास, ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

India  v England - 4th Test Match: Day One
जो रूट ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के स्‍टार बल्‍लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भारत (India Cricket Team) के खिलाफ शनिवार को अर्धशतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। धर्मशाला में संपन्‍न पांचवें व अंतिम टेस्‍ट की दूसरी पारी में जो रूट ने 128 गेंदों में 12 चौके की मदद से 84 रन बनाए।

रूट अपनी इस पारी की बदौलत भारत के खिलाफ सबसे ज्‍यादा 50+ के स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। रूट ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 20 बार भारत के खिलाफ 50+ का स्‍कोर बनाया था।

वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान क्‍लाइव लॉयड और पाकिस्‍तान के पूर्व द‍िग्‍गज कप्‍तान जावेद मियांदाद संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं, जिन्‍होंने भारत के खिलाफ टेस्‍ट में 19 बार 50 या उससे ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया। वहीं, वेस्‍टइंडीज के पूर्व बल्‍लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल 17 बार ऐसा करने में सफल रहे।

जो रूट शनिवार को भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करने वाले अकेले इंग्लिश बल्‍लेबाज रहे। रूट के अलावा टीम का कोई बल्‍लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका। जो रूट की शानदार पारी के बावजूद इंग्‍लैंड को भारत के हाथों पांचवें व अंतिम टेस्‍ट में एक पारी और 64 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

वैसे, जो रूट के लिए निजी तौर पर भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज ज्‍यादा बेहतर नहीं रही। वो पूरी सीरीज में केवल एक शतक और एक अर्धशतक जमा सके। दांए हाथ के बल्‍लेबाज ने भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में पांच मैचों की 10 पारियों में कुल 320 रन बनाए। रांची में रूट ने अपना फॉर्म हासिल किया, जहां उन्‍होंने नाबाद शतक जड़ा था।

इंग्‍लैंड के लिए भारत दौरा कड़वी यादों के साथ समाप्‍त हुआ। बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने बैजबॉल युग में पहली बार टेस्‍ट सीरीज शिकस्‍त सही। इंग्‍लैंड ने पहला टेस्‍ट जीतने के बाद लगातार चार मैच गंवाए और सीरीज 1-4 के अंतर से गंवाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now