टी20 क्रिकेट को दुनिया भर के फैंस पसंद करते हैं। यह फॉर्मेट कई सारे क्रिकेट प्रेमियों को पसंद है। T20 इंटरनेशनल्स की शुरुआत 2006 से हुई थी और इस फॉर्मेट को क्रिकेट जगत में आए काफी साल हो गए है। इतने सालों में इस फॉर्मेट का महत्व काफी बढ़ गया है।
भारत में टी20 फॉर्मेट, ICC वर्ल्ड कप 2007 और के बाद प्रसिद्ध हुआ था जब भारत ने यह बड़ा टूर्नामेंट जीता था। टी20 क्रिकेट रोमांचक रहता है क्योंकि यहां कम गेंदों में ज्यादा रन बनते हैं। कम गेंदे होने की वजह से इस फॉर्मेट में अर्धशतक लगाना भी मुश्किल है।
टी20 में 50 ओवर्स और टेस्ट मैचों से कम शतक लगती है। इसके बावजूद भी कुछ खिलाड़ी रहे हैं जो टी20 इंटरनेशनल में शतक लगा चुके हैं। इस दौरान कुछ बड़े क्रिकेटर्स 2 या उससे ज्यादा शतक भी लगा चुके हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 खिलाड़ियों के बारे में जो टी20 इंटरनेशनल में सबसे जुड़ शतक लगा चुके हैं।
#3 ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 3 शतक
ग्लेन मैक्सवेल को टी20 स्पेशलिस्ट कहा जाता है। वह T20 में 3 शतक लगा चुके हैं। ग्लेन ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का सबसे अहम हिस्सा है। मैक्सवेल अमूमन मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। मैक्सवेल ने 2012 में डेब्यू किया था और कुछ मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करने की वजह से वह टीम का अहम हिस्सा बन गए।
वह टी20 के अलावा IPL में भी बढ़िया प्रदर्शन कर चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 इंटरनेशनल में 61 मैच खेले हैं जिसमें वह 1576 रन बनाने में सफल रहे हैं। टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 145 रन का है। वह 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। ग्लेन टी20 में 81 छक्के लगा चुके हैं।
#2 कॉलिन मुनरो (न्यूज़ीलैंड)- 3 शतक
न्यूज़ीलैंड के पास टी20 में कॉलिंन मुनरो जैसा जबरदस्त खिलाड़ी है। वह पिछले कुछ सालों से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में डेब्यू किया था।
वह कई सारी टी20 लीग का हिस्सा रहे हैं। कॉलिन मुनरो ने टी20 इंटरनेशनल में 60 मैच खेले हैं और वह 1546 रन बना चुके हैं। टी20 में मुनरो ने 109 रन बनाए थे जो उनका सर्वाधिक स्कोर है।
#1 रोहित शर्मा (भारत)- 4 शतक
रोहित शर्मा का T20 करियर शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 2007 में डेब्यू किया था और वह वर्तमान में भी टीम का हिस्सा है। इस भारतीय खिलाड़ी ने अभी तक टी20 में 104 मैच खेले हैं।
इतने मैचों में वह 2633 रन बनाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 118 रन का है। वह 4 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं। टी20में वह भारत की कप्तानी भी कर चुके हैं अभी वह कुछ और सालों तक टीम का हिस्सा रहेंगे और इस दौरान वह कुछ और सेंचुरी लगा सकते हैं।