#2 केविन ओ ब्रायन
2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक शतक लगाकर आयरलैंड को नामुमकिन सी जीत दिलाने वाले केविन ओ ब्रायन टी 20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं। वनडे क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले ऑलराउंडर ओ ब्रायन अंतर्राष्ट्रीय टी20 में अक्सर ओपनिंग करते नजर आते हैं।
उनका अंतर्राष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड हालांकि बहुत अच्छा नहीं है और उन्होंने 95 मैचों में 21.16 कई औसत से 1672 रन ही बनाये हैं जिसमे उनका उच्चतम स्कोर 124 रन रहा है। केविन ओ ब्रायन कुल 30 बार बिना दोहरे अंको में पहुंचे ही आउट हो गए है।
#1 रोहित शर्मा
अंतर्राष्ट्रीय टी20 प्रारूप में 4 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा का नाम इस सूची के शीर्ष पर देखकर आप को विश्वास नहीं हो रहा होगा। रोहित शर्मा कुल 34 बार बिना दहाई का आंकड़ा छुए ही पवेलियन लौटे हैं। हालांकि इसके बावजूद उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है और उन्होंने 108 मैचों में कुल 2773 रन बनाए हैं। रोहित का औसत भी 32.24 का है जो टी 20 प्रारूप में काफी अच्छा है।