Most Ducks For India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के अपने तीसरे मुकाबले में मेजबान यूएसए को मात देकर सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है। यूएसए खिलाफ टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम रोल रहा जबकि सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे। विराट कोहली पहली ही गेंद पर सौरभ नेत्रावालकर का शिकार बने और छठी बार ऐसा रहा जब टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हो। लेकिन उनसे आगे इस अनचाही दौड़ में कप्तान रोहित शर्मा का नाम मौजूद है जबकि तीसरे स्थान पर केएल राहुल का नाम दर्ज है।
केएल राहुल, 5 बार शून्य
टी20 वर्ल्ड कप में चयनित नहीं हुए टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 5 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। केएल राहुल जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड (2 बार) और पाकिस्तान के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इन 5 पारियों में 2 बार वह पहली गेंद पर गोल्डन डक के रूप में आउट हुए हैं।
विराट कोहली, 6 बार शून्य
विराट कोहली का प्रदर्शन इस टी20 वर्ल्ड कप में बेहद ही खराब चल रहा है। हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय स्तर वह अभी तक 6 बार शून्य पर आउट हो चुके है। इससे पहले वह इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी पहली गेंद पर अपना विकेट थमा बैठे थे। जबकि उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017, आयरलैंड के खिलाफ साल 2018, इंग्लैंड के खिलाफ 2021 और श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।
रोहित शर्मा, 12 बार शून्य
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 12 बार जीरो का आंकड़ा है। 12 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा पहली बार बिना खाता खोले आउट हुए थे। इन 12 पारियों में 5 बार वह पहली गेंद पर आउट हुए हैं और गोल्डन डक के रूप में आउट होने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है।