आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी

Last Modified Apr 27, 2022 11:23 IST

आईपीएल टूर्नामेंट में विस्फोटक बल्लेबाज़ों की डिमांड काफ़ी ज़्यादा है, हर टीम के मालिक की ख़्वाहिश होती है कि उनकी टीम में ऐसे बल्लेबाज़ मौजूद रहें जो चौक-छक्के लगाने में माहिर हों। बाउंड्री के पार गेंद पहुंचाने से रन रेट में अचानक इज़ाफ़ा हो सकता है। इससे टीम के स्कोर को बड़ा बनाने में काफ़ी मदद मिलती है। आईपीएल में चौके-छक्के से मैच में रोमांच बना रहता है। हांलाकि हर किसी बल्लेबाज़ में ये कुव्वत नहीं होती है कि वो हर ओवर में छक्के लगाए, लेकिन टी-20 में चौके तो हर बल्लेबाज़ लगा ही सकता है। 1 गेंद पर 4 रन बनाना 6 रन बनाने से कहीं ज़्यादा आसान होता है। कई बार महज़ कलाइयों के सही इस्तेमाल से ही गेंद बाउंड्री के पार पहुंच जाती है।


मौजूदा समय में आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। धवन ने इस टूर्नामेंट में 684 चौके लगाए हैं। उनके अलावा दूसरे नंबर पर विराट कोहली तथा तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर मौजूद हैं। आइये नजर डालते हैं और कौन से खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं:

खिलाड़ीमैचचौके
शिखर धवन200684
विराट कोहली216557
डेविड वॉर्नर155550
रोहित शर्मा221508
सुरेश रैना205506
गौतम गंभीर154492
रॉबिन उथप्पा201481
अजिंक्य रहाणे156428
दिनेश कार्तिक222418
एबी डीविलियर्स184413

*मौजूदा लिस्ट 26 अप्रैल 2022 के मुकाबलों तक अपडेट है।