#6 आरोन फिंच- ऑस्ट्रेलिया 2 शतक
ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा वक्त के कप्तान आरोन फिंच टी20 क्रिकेट के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज में से एक हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बतौर ओपनर टी20 क्रिकेट में 56 मैचों में 37.68 की औसत से 1809 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है।
फिंच का पहला शतक 2013 में इंग्लैंड (156) के विरुद्ध आया था और दूसरा शतक 2018 में ज़िम्बाब्वे (172) के विरुद्ध आया था।
#5 ब्रेंडन मैकलम- न्यूजीलैंड 2 शतक
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम टी20 क्रिकेट के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ों में से एक थे। ब्रेंडन मैकलम ने टी20 क्रिकेट में 71 मैचों में 35.66 की औसत से 2140 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। ब्रेंडन मैकलम का पहला टी20 शतक 2010 में ऑस्ट्रेलिया (116*) के विरुद्ध आया था और दूसरा शतक 2012 में बांग्लादेश (123) के विरुद्ध बनाया था।