जब भी कोई खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करता है तो इसका यही सपना होता है कि वो भी अपने करियर में शतक जरूर लगाए। जब कोई बल्लेबाज शतक लगता है तो इससे उसकी टीम को भी एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद मिलती है। टेस्ट और वनडे प्रारूप में टी20 की अपेक्षा शतक लगाने का ज्यादा मौका होता है क्योंकि इन प्रारूपों में गेंदे ज्यादा होती है , वहीँ टी20 में एक पारी में मात्र बल्लेबाजों को 120 गेंदे ही मिलती है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना भी आसान काम नहीं है। भारत के क्रिकेट इतिहास में कई शानदार गेंदबाज रहें हैं , ऐसे में भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी पारी खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा है। बात की जाये भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाने वालों की तो यह लिस्ट काफी बड़ी है।
यह भी पढ़े : AUS v IND - 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं
इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं , जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं :
#3 सर विवियन रिचर्डस (11)
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स को क्रिकेट की दुनिया में उनके आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। क्रिकेट इतिहास में उन्हे एक ऐसे बल्लेबाज़ के रूप में जाना जाता है, जो किसी भी तरह के गेंदबाजी आक्रमण को अपनी बल्लेबाजी के सामने बौना साबित कर दें। रिचर्ड्स का भारतीय टीम के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड है और इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ कई शानदार पारियां खेली हैं।
विवियन रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ कुल 59 मैच खेले हैं जिसमे 28 टेस्ट और 31 वनडे मैच शामिल हैं। रिचर्ड्स के नाम टेस्ट में इंडिया के खिलाफ 8 और वनडे में 3 शतक दर्ज हैं। इस तरह इनके नाम भारत के खिलाफ कुल 11 अंतर्राष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।