#2 हरभजन सिंह (967.4 ओवर)
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का करियर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके ही आगे बढ़ा था। हरभजन ने साल 2001 में खेली गयी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत में हलचल मचाई थी। हरभजन टेस्ट में जब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरे, इन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से काफी परेशान किया है। हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं और इन टेस्ट मैचों की 35 पारियों में 967.4 ओवर की गेंदबाजी की है।
#1 अनिल कुंबले (1086 ओवर )
टेस्ट क्रिकेट में पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले का कद काफी बड़ा है। कुंबले ने अपनी लेग स्पिन से टेस्ट में भारत को कई शानदार जीत भी दिलाई हैं। कुंबले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं। अपने टेस्ट करियर में कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 1086 ओवर डाले हैं। कुंबले के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 टेस्ट विकेट हैं।