मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी, टॉप पर है ये दिग्गज

रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं (Photo Credit - IPL)
रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं (Photo Credit - IPL)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 (IPL) में गुरुवार को खेले गए मैच में आरसीबी (RCB) के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की। इस जीत में जितना योगदान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का रहा, उतना ही अहम योगदान टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी रहा। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए। एक ऐसे मैच में जहां आरसीबी ने 200 के करीब रन बनाए, वहां पर बुमराह का सिर्फ 21 रन देना ये दिखाता है कि उन्होंने कितनी बेहतरीन गेंदबाजी की। बुमराह को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और वो मुंबई के लिए तीसरे सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

रोहित शर्मा के नाम है सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने कुल मिलाकर 16 प्लेयर ऑफ द मैच अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए जीते हैं। जबकि किरोन पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर के दौरान 14 प्लेयर ऑफ द मैच टीम के लिए जीते थे। वहीं इस लिस्ट में बुमराह तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मुंबई के लिए जीता है। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। वहीं सूर्यकुमार यादव और अंबाती रायडू ने 7-7 बार एमआई की तरफ से ये अवॉर्ड अपने नाम किया।

Quick Links