मैदान से दूर रहकर भी धोनी ने रोहित-विराट को दी कड़ी टक्कर, इस खास लिस्ट में बनाई अपनी जगह

Sneha
Most popular sports person in india
रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit - Instagram/m.s_dhoni.7/virat.kohli)

Most Popular Sportsperson in India: क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है और इसके एथलीट्स अब दुनिया भर में पहचान बना रहे हैं। जून के महीने में तो क्रिकेट सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा। भारत ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता और हर जगह सिर्फ टीम इंडिया की बात हो रही थी। लेकिन एमएस धोनी मैदान से बाहर रहकर भी फैंस के बीच छाए रहे। दरअसल, एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें जून 2024 में भारत के सबसे लोकप्रिय एथलीट्स के नाम बताए गए हैं। खास बात ये है कि धोनी इस लिस्ट में टॉप-2 खिलाड़ियों में शामिल हैं।

Ad

एमएस धोनी का जलवा जारी

Ad

Ormax Sports द्वारा जारी की गई लिस्ट में एमएस धोनी का नाम दूसरे नंबर पर है। बता दें, जून के महीने में वह क्रिकेट से दूर थे और ना ही उनका जन्मदिन था, लेकिन फैंस उन्हें याद ना करें ऐसा भी नहीं हो सकता। यही कारण है कि धोनी जून के महीने में भी भारत के दूसरे सबसे लोकप्रिय एथलीट्स रहे। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद फैंस को धोनी की काफी याद आई थी, क्योंकि इससे पहले भारत ने धोनी की कप्तानी में ही 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

ये खिलाड़ी रहा टॉप पर

हर बार की तरह इस बार भी विराट कोहली सबसे ऊपर रहे। वह पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सुर्खियों में बने रहे थे। पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला नहीं चला था, लेकिन फाइनल में वह एक मैच विनिंग पारी खेलने में कामयाब रहे। विराट कोहली ने फाइनल में 59 गेंदों पर 76 रन बनाए थे। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने टी20I फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया था।

इस नंबर पर रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित

इस लिस्ट में तीसरा स्थान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये रही कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया और भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications