भारत में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। हर एक फैन का अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना रहता है। खैर, कुछ ही खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करने में सफल रहते हैं। टेस्ट और वनडे के अलावा टी20 इंटरनेशनल को भी भारत में पसंद किया जाता है।
IPL के आने से भारत में टी20 क्रिकेट एक अलग ऊंचाइयों पर पहुंच गया हैं। 2006 में टी20 फॉर्मेट को इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद भारत ने भी इस फॉर्मेट को अपनाया और आज यह काफी सफल हो चुका है। भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल्स ने ढेरों रन बनाए हैं।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
#3 एमएस धोनी
वर्ल्ड कप 2019 के बाद से धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं लेकिन इससे पहले वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने बतौर कप्तान पहले टी20 विश्व कप में टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद धोनी ने टी20 के साथ ही वनडे और टेस्ट में भी भारत की कमान संभाली है।
धोनी के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 98 मैच खेले हैं। इसके साथ ही उन्होंने 1617 रन बनाए हैं जहां उनका औसत 37.60 का रहा है। वह टीम के लिए लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, इस वजह से उनके आंकड़े थोड़े अलग है।
एमएस का सर्वाधिक स्कोर 56 रन का है और उनका करियर स्ट्राइक रेट 126 के करीब है। वह 98 में से एक 42 परियों में नॉट आउट रहे हैं जो एक बड़ी बात है। धोनी ने 72 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें उनकी टीम 41 मैच जीतने में सफल रही है।
#2 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े हिटर हैं। वह शुरुआत में टिकने के बाद अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से प्रतिद्वंद्वी टीम को धराशाई कर देते हैं। रोहित ने 2007 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था और वह अभी तक 104 मैच खेल चुके हैं।
इस दौरान शर्मा ने 2633 रन बनाए हैं और उनका एवरेज 32.10 का रहा है। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले खिलाड़ी है। रोहित का सर्वाधिक स्कोर 118 रन का है और उनका स्ट्राइक रेट 138.21 का है। खास बात यह है कि उन्होंने अभी तक अपने टी20 करियर में 120 छक्के लगाए हैं।
रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की है। वह 18 मैचों में भारत की कमान संभाल चुके हैं जहां टीम 14 मैच जीतने में सफल रही है। बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, वह 652 रन बना चुके हैं।
#1 विराट कोहली
विराट कोहली इस दशक के सबसे बड़े बल्लेबाज रहे हैं। वह टी20 के अलावा ODI और टेस्ट में भी भारत के लिए ढेरों रन बनाते हैं। कोहली को टी20 का एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज नहीं माना जाता है लेकिन उनके आंकड़ों से साफ पता चलता है कि वह दुनिया के नम्बर एक T20 बल्लेबाज क्यों है।
विराट ने 2010 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था। वह अभी तक कुल 75 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने भी 2633 रन बनाए हैं। रोहित और विराट ने टी20 में बराबर रन बनाए हैं लेकिन भारतीय कप्तान का एवरेज बहुत ज्यादा है।
विराट ने 2633 रन, 52.66 के जबरदस्त एवरेज से बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 138.07 का है जो शर्मा के बराबर है। उनका सर्वाधिक स्कोर 94 का है और वह 24 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली भारत के लिए 30 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें से टीम 18 मैच जीती है।