#2 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े हिटर हैं। वह शुरुआत में टिकने के बाद अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से प्रतिद्वंद्वी टीम को धराशाई कर देते हैं। रोहित ने 2007 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था और वह अभी तक 104 मैच खेल चुके हैं।
इस दौरान शर्मा ने 2633 रन बनाए हैं और उनका एवरेज 32.10 का रहा है। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले खिलाड़ी है। रोहित का सर्वाधिक स्कोर 118 रन का है और उनका स्ट्राइक रेट 138.21 का है। खास बात यह है कि उन्होंने अभी तक अपने टी20 करियर में 120 छक्के लगाए हैं।
रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की है। वह 18 मैचों में भारत की कमान संभाल चुके हैं जहां टीम 14 मैच जीतने में सफल रही है। बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, वह 652 रन बना चुके हैं।
Edited by Naveen Sharma