#1 विराट कोहली
विराट कोहली इस दशक के सबसे बड़े बल्लेबाज रहे हैं। वह टी20 के अलावा ODI और टेस्ट में भी भारत के लिए ढेरों रन बनाते हैं। कोहली को टी20 का एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज नहीं माना जाता है लेकिन उनके आंकड़ों से साफ पता चलता है कि वह दुनिया के नम्बर एक T20 बल्लेबाज क्यों है।
विराट ने 2010 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था। वह अभी तक कुल 75 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने भी 2633 रन बनाए हैं। रोहित और विराट ने टी20 में बराबर रन बनाए हैं लेकिन भारतीय कप्तान का एवरेज बहुत ज्यादा है।
विराट ने 2633 रन, 52.66 के जबरदस्त एवरेज से बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 138.07 का है जो शर्मा के बराबर है। उनका सर्वाधिक स्कोर 94 का है और वह 24 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली भारत के लिए 30 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें से टीम 18 मैच जीती है।