क्रिकेट रिकॉर्ड 2018: टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Enter caption

2018 में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहा और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप दो बल्लेबाज भारत के ही हैं। इस साल शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 689 रन बनाये और यह एक साल में किसी भी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने इस साल 590 रन बनाये।

2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में दो भारतीय बल्लेबाजों के अलावा दो बल्लेबाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड, तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया और एक बल्लेबाज बांग्लादेश के हैं।

आइये नज़र डालते हैं 2018 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों पर:

# 10 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड), 410 रन

Enter caption

न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 10वें स्थान पर हैं। गप्टिल ने 10 मैचों में 41 की औसत और एक शतक एवं चार अर्धशतक की मदद से 410 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 105 रहा।

# 9 महमुदुल्लाह (बांग्लादेश), 414 रन

Enter caption

बांग्लादेश के महमुदुल्लाह 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नौवें स्थान पर रहे। उन्होंने 16 मैचों में 34.50 की औसत से 414 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 45 रहा।

# 8 कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड), 500 रन

Enter caption

न्यूजीलैंड के ओपनर कॉलिन मुनरो ने इस साल 12 मैचों में 45.45 की औसत और एक शतक एवं चार अर्धशतक की मदद से 500 रन बनाये और वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आठवें स्थान पर रहे। उनका सर्वाधिक स्कोर 104 रहा।

# 7 ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), 506 रन

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने 19 मैचों में 36.14 की औसत और एक शतक एवं दो अर्धशतक की मदद से 506 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 103* रहा।

# 6 डार्सी शॉर्ट (ऑस्ट्रेलिया), 515 रन

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के डार्सी शॉर्ट ने 18 मैचों में 32.18 की औसत से 515 रन बनाये और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर रहे। उन्होंने चार अर्धशतक लगाये और सर्वाधिक स्कोर 76 रहा।

# 5 आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), 531 रन

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच ने 17 मैचों में 40.84 की औसत से 531 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर रिकॉर्ड 172 रहा। फिंच सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे और उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाया।

# 4 बाबर आज़म (पाकिस्तान), 563 रन

Enter caption

बाबर आज़म ने 2018 में 12 मैचों में 62.55 की औसत और 6 अर्धशतक की मदद से 563 रन बनाये और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे। बाबर का सर्वाधिक स्कोर 97* रहा।

# 3 फखर ज़मान (पाकिस्तान), 576 रन

Enter caption

फखर ज़मान ने 17 मैचों में 33.88 की औसत और चार अर्धशतक की मदद से 576 रन बनाये और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। फखर का सर्वाधिक स्कोर 91 रहा।

# 2 रोहित शर्मा (भारत), 590 रन

Enter caption

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस साल 19 मैचों में 36.87 की औसत और दो शतक एवं तीन अर्धशतक की मदद से 590 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 111* रहा।

# 1 शिखर धवन (भारत), 689 रन

Enter caption

शिखर धवन ने 2018 में सबसे ज्यादा 689 रन बनाये और एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया। धवन ने 18 मैचों में 40.52 की औसत और 6 अर्धशतक की मदद से यह रन बनाये और उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रहा।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications