2018 में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहा और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप दो बल्लेबाज भारत के ही हैं। इस साल शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 689 रन बनाये और यह एक साल में किसी भी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने इस साल 590 रन बनाये।
2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में दो भारतीय बल्लेबाजों के अलावा दो बल्लेबाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड, तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया और एक बल्लेबाज बांग्लादेश के हैं।
आइये नज़र डालते हैं 2018 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों पर:
# 10 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड), 410 रन
न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 10वें स्थान पर हैं। गप्टिल ने 10 मैचों में 41 की औसत और एक शतक एवं चार अर्धशतक की मदद से 410 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 105 रहा।
# 9 महमुदुल्लाह (बांग्लादेश), 414 रन
बांग्लादेश के महमुदुल्लाह 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नौवें स्थान पर रहे। उन्होंने 16 मैचों में 34.50 की औसत से 414 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 45 रहा।