क्रिकेट रिकॉर्ड 2018: टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Enter caption

2018 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर रहे। टॉप 10 में विराट कोहली के अलावा भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा भी चौथे स्थान पर मौजूद हैं। विराट कोहली ने 2018 में 1322 रन बनाये और उनके अलावा सिर्फ श्रीलंका के कुसल मेंडिस ही 1000 का आंकड़ा पार कर सके।

आइये नज़र डालते हैं 2018 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों पर:

# 10 डीन एल्गर (दक्षिण अफ्रीका), 661 रन

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर ने 2018 में 10 मैचों की 20 पारियों में एक शतक और पांच अर्धशतक एवं 36.72 की औसत से 661 रन बनाये। उनका सर्वाधिक स्कोर 141 नाबाद रहा।

# 9 एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका), 672 रन

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका के एक और ओपनर एडेन मार्कराम 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नौवें स्थान पर रहे। उन्होंने 10 मैच की 20 पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक एवं 33.60 की औसत से 672 रन बनाये और 152 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।

# 8 मोमिनुल हक़ (बांग्लादेश), 673 रन

Enter caption

बांग्लादेश के मोमिनुल हक़ ने 2018 में आठ मैचों की 15 पारियों में चार शतक और 44.86 की औसत के साथ 673 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रहा।

# 7 उस्मान खवाजा (ऑस्ट्रेलिया), 732 रन

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खवाजा ने 10 मैचों की 18 पारियों में दो शतक एवं चार अर्धशतक और 40.66 की औसत से 732 रन बनाये और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें स्थान पर रहे। उनका सर्वाधिक स्कोर 171 रहा।

# 6 दिमुथ करुनारत्ने (श्रीलंका), 743 रन

Enter caption

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर रहे। उन्होंने 9 मैचों की 17 पारियों में एक शतक और सात अर्धशतक एवं 46.43 की औसत से 743 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 158 नाबाद रहा।

# 5 जोस बटलर (इंग्लैंड), 760 रन

Enter caption

इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जोस बटलर के लिए 2018 बेहद अच्छा साल रहा और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने 10 मैचों की 18 पारियों में एक शतक और 6 अर्धशतक एवं 44.70 की औसत से 760 रन बनाये। उनका सर्वाधिक स्कोर 106 रहा।

# 4 चेतेश्वर पुजारा (भारत), 837 रन

Enter caption

भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 13 मैच की 23 पारियों में तीन शतक एवं चार अर्धशतक और 38.04 की औसत से 837 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 132 नाबाद रहा।

# 3 जो रुट (इंग्लैंड), 948 रन

Enter caption

इंग्लैंड के कप्तान जो रुट 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 13 मैच की 24 पारियों में दो शतक एवं 6 अर्धशतक और 41.21 की औसत से 948 रन बनाये और उनका सर्वाधिक स्कोर 125 रहा।

# 2 कुसल मेंडिस (श्रीलंका), 1023 रन

Enter caption

श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 2018 में 12 मैचों की 23 पारियों में तीन शतक एवं चार अर्धशतक और 46.50 की औसत से 1023 रन बनाये और लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। उनका सर्वाधिक स्कोर 196 रहा।

# 1 विराट कोहली (भारत), 1322 रन

Enter caption

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2018 में 13 टेस्ट खेले, जिसकी 24 पारियों में उन्होंने पांच शतक एवं पांच अर्धशतक एवं 55.08 की औसत से 1322 रन बनाये। कोहली का सर्वाधिक स्कोर 153 रहा। गौरतलब है कि विराट कोहली ने 2018 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भी सबसे ज्यादा रन बनाये और इस तरह से उनके लिए एक और साल रनों के हिसाब से काफी शानदार रहा।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़