# 4 चेतेश्वर पुजारा (भारत), 837 रन
भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 13 मैच की 23 पारियों में तीन शतक एवं चार अर्धशतक और 38.04 की औसत से 837 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 132 नाबाद रहा।
# 3 जो रुट (इंग्लैंड), 948 रन
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 13 मैच की 24 पारियों में दो शतक एवं 6 अर्धशतक और 41.21 की औसत से 948 रन बनाये और उनका सर्वाधिक स्कोर 125 रहा।
# 2 कुसल मेंडिस (श्रीलंका), 1023 रन
श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 2018 में 12 मैचों की 23 पारियों में तीन शतक एवं चार अर्धशतक और 46.50 की औसत से 1023 रन बनाये और लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। उनका सर्वाधिक स्कोर 196 रहा।
# 1 विराट कोहली (भारत), 1322 रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2018 में 13 टेस्ट खेले, जिसकी 24 पारियों में उन्होंने पांच शतक एवं पांच अर्धशतक एवं 55.08 की औसत से 1322 रन बनाये। कोहली का सर्वाधिक स्कोर 153 रहा। गौरतलब है कि विराट कोहली ने 2018 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भी सबसे ज्यादा रन बनाये और इस तरह से उनके लिए एक और साल रनों के हिसाब से काफी शानदार रहा।
Get Cricket News In Hindi Here