टी20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत 2005 से हुई थी। यह क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है लेकिन कम समय में इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा हो गई। काफी लोग इस फॉर्मेट को पसंद करते हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत से अब तक भारत के लिए 82 खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया है।
ये भी पढ़ें:- टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 ऐसे मौके, जब दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो
अपने डेब्यू मैच में कई खिलाड़ी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिन्होंने अपना टैलेंट अपने डेब्यू मैच में ही दिखा दिया। भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप भी जाता। टी20 में भारत हमेशा से ही अच्छा खेलता आ रहा है।
टी20 में भारत के लिए डेब्यू करना और पहले ही मैच में बढ़िया प्रदर्शन करना बड़ी बात है। भारत के लिए कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जिसमें 3 खिलाड़ियों ने अपने पहले ही मैच में बड़ा स्कोर बनाया।
#1 अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था। उन्हें 31 अगस्त 2011 को पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का हिस्सा बनने का मौका मिला था। वह टी20 डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है। रहाणे ने अपने पहले मुकाबले में 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ग्राउंड पर यह पारी खेली थी।
रहाणे ने अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 20.83 की औसत और 113.2 के स्ट्राइक रेट के साथ 375 रन बनाए हैं। उन्हें अब टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिलता है लेकिन वह भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा है और उपकप्तान भी हैं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और लगातार विदेशी धरती पर भारत के लिए रन बना रहे हैं।
#2 मुरली विजय
मुरली विजय दूसरे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में भारत के लिए बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 10 मई 2010 में अपना टी20 डेब्यू किया था। अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने 48 रनों की पारी खेली थी।
विजय ने भारत के लिए 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं और वह 169 रन बनाने में सफल रहे हैं। मुरली को टी20 टीम में अब जगह नहीं मिल पा रही है। इस वजह से वह टेस्ट मैचों पर ध्यान दे रहे हैं। वह टेस्ट मैच के अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं, उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन काफी समय से वह टेस्ट टीम से भी बाहर हैं।
#3 सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने अपना टी20 इंअंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच 4 जून 2011 को खेला था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 43 रनों की पारी खेली थी। उन्हें ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अवसर नहीं मिल सका।
उन्होंने सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। बद्रीनाथ ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच और 7 एकदिवसीय मैच खेले। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।