टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा से बल्लेबाजों का वर्चस्व रहा है और कई तरह के रिकॉर्ड इस बात का सबूत है। टी20 अंतरराष्ट्रीय के एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों की बात करें तो अभी तक 15 बार 30 या उससे ज्यादा रन बन चुके हैं। युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड के नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।
भारत की तरफ से युवराज सिंह द्वारा लगाए गए 36 रनों के अलावा कभी भी एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन नहीं बने हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 3 बार एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन बने हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की तरफ से दो-दो और भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे, हांगकांग, एवं जर्मनी की तरफ से एक-एक बार एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन बने हैं।
आइये ऐसे 3 मौकों पर नज़र डालते हैं जब टी20 अंतरराष्ट्रीय के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बने:
# 34 रन (न्यूजीलैंड vs भारत, माउंट मौंगानुई 2020)
2020 में भारत के खिलाफ माउंट मौंगानुई में खेले गए पांचवें टी20 में न्यूजीलैंड ने शिवम दुबे के एक ओवर में 34 रन बनाये थे। टिम साइफर्ट ने उस ओवर में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 17 और रॉस टेलर ने 2 छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन बनाए थे। इसके अलावा एक रन नो बॉल के कारण जुड़ा था।
# 36 रन (वेस्टइंडीज vs श्रीलंका, एंटिगा 2021)
वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड ने 3 मार्च 2021 को श्रीलंका के अकीला धनंजय के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे और युवराज सिंह के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। पोलार्ड ने सिर्फ 11 गेंदों में 38 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिला थी।
# 36 रन (भारत vs इंग्लैंड, डरबन 2007)
2007 वर्ल्ड टी20 के एक मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन बनाये थे, जो आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है। युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की हर गेंद पर छक्का लगाया था और सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है।