टी20 अंतरराष्ट्रीय में हर टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला एक-एक गेंदबाज 

Gunjan
राशिद खानखान
राशिद खानखान

दुनियाभर में क्रिकेट को पसंद करने वाले फैंस करोड़ों की गिनती में मौजूद हैं। जैसे की सब जानते हैं कि क्रिकेट में तीन फॉर्मेट खेले जाते हैं जो इस प्रकार हैं टेस्ट, वनडे और टी20। तीनों ही प्रारूपों को देखने का अपना एक अलग ही मजा है। लेकिन दर्शकों के बीच जो फॉर्मेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है वो है टी20। जिसकी वजह है इसमें हर गेंद पर लगने वाले चौके-छक्के।

Ad

इस फॉर्मेट की शुरुआत फरवरी 2005 में हुई थी, और टी20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। जिसको भारत ने एम.एस धोनी की कप्तानी में जीता था। टी20 फॉर्मेट में मैच को जीतने में जितना बड़ा योगदान बल्लेबाजों का होता है उससे कहीं ज्यादा योगदान गेंदबाजों का रहता है। गेंदबाज को अपने 4 ओवर के स्पेल में रनों पर अंकुश लगाते हुए विकेट भी चटकाने होते हैं।

मौजूदा समय में हर टीम में ऐसे कई गेंदबाज उपलब्ध हैं जो इस चुनौती को बखूबी स्वीकार करते हैं। इसी वजह से उनके खाते में विकेटों की कोई कमी नहीं रहती। आज इस आर्टिकल में हर टीम से ऐसे एक गेंदबाज के बारे में बताएंगे जिसने इस टी20 में सबसे ज्यादा विकेट अभी तक अपने नाम किये हैं।

नोट: ये आंकड़ें 13 फरवरी 2020 तक के हैं।

1. अफगानिस्तान

राशिद खान
राशिद खान

अफगान टीम के युवा स्पिनर गेंदबाज राशिद खान को टी20 फॉर्मेट खेलना काफी ज्यादा पसंद है। कई मौके पर उन्होंने अपनी करामाती गेंदबाजी के चलते अपनी टीम को हारे हुए मैचों में भी जीत दिलाई है। राशिद अभी तक अपने टी20 करियर में 45 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 6.15 की शानदार इकॉनमी रेट से 84 विकेट अपने नाम किये हैं।

Ad

2. ऑस्ट्रेलिया

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शेन वॉटसन रहे हैं। जिन्होनें अपने 10 साल के टी20 कारीरर में 58 मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्होंने 48 विकेट चटकाए थे। इस दौरान वॉटसन का इकॉनमी रेट 7.65 का रहा था। टी20 करियर में उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 है।

Ad

3. बांग्लादेश

शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

बांग्लादेशी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं। शाकिब के नाम इस फॉर्मेट में 92 विकेट हैं। जो उन्होंने 92 मैच खेलते हुए लिए हैं। टी20 में शाकिब का इकॉनमी रेट 6.81 का रहता है, और वो 21 गेंदों के बाद एक विकेट जरूर अपने नाम करते हैं।

Ad

4. इंग्लैंड

स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड टीम की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेटें चटकाने वाले गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। ब्रॉड ने अपने 8 साल के टी20 करियर में 56 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 65 विकेट हासिल किये। स्टुअर्ट का इकॉनमी रेट 7.62 का रहता था जबकि औसत 22.93 का। अपने टी20 करियर में ब्रॉड एक बार 4 विकेट लेने में सफल रहे थे।

Ad

5. भारत

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह इस समय भारतीय टीम की गेंदबाजी साइड की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। बुमराह को गेंदबाजों का विराट कोहली भी कहा जाता है। ऐसा इस लिए है क्यों की बुमराह के गेंदबाजी के आंकड़ें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में बेहद शानदार हैं।

Ad

बुमराह ने अपने टी20 करियर का पहला मुकाबला जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। तब से लेकर अब तक बुमराह ने अपने 4 सालों के टी20 करियर में 50 मुकाबले खेले हैं। जिसमें बुमराह को 6.66 के बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 59 विकेट मिले हैं।

6. न्यूज़ीलैंड

टिम साउदी
टिम साउदी

टिम साउदी न्यूज़ीलैंड टीम के टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। साउदी के टी20 करियर की बात करें तो अपने करियर का पहला मुकाबला इन्होनें फरवरी 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला, और अभी साउदी अपने करियर में 71 मैच खेल चुके हैं। जिसमें 8.46 के इकॉनमी रेट से 78 विकेट लिए हैं। अपने करियर में साउथी एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

Ad

7. पाकिस्तान

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी जितने खतरनाक बल्लेबाज थे उससे कहीं ज्यादा खतरनाक वो गेंदबाज थे। आपको बता दें, टी20 अन्तर्राष्ट्रीय में अफरीदी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। 99 मैचों के अपने टी20 करियर में अफरीदी के नाम 98 विकेट हैं। जिसमें उनका इकॉनमी रेट 6.63 का रहा है। टी20 में अफरीदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/11 है।

Ad

8. दक्षिण अफ्रीका

डेल स्टेन
डेल स्टेन

तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अभी हाल में ही टी20 क्रिकेट में अपनी वापसी की है। वापसी करते हुए पहले ही मैच में स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टेन ने 45 मैच खेलते हुए 6.83 के इकॉनमी रेट से 62 विकेट अपने नाम किये हैं।

Ad

9. वेस्टइंडीज

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भी अभी हाल में टी20 अन्तर्राष्ट्रीय में वापसी की है। डेल स्टेन की तरह ब्रावो भी इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड खेलना चाहते हैं। ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 69 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें इनको 8.34 के इकॉनमी रेट से 57 विकेट प्राप्त हुए हैं। ब्रावो ने अपने टी20 करियर में 2 बार 4 विकेट भी लिए हैं।

Ad

10. श्रीलंका

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। फॉर्मेट चाहे कोई भी मलिंगा की यॉर्कर गेंदों ने हमेशा ही बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है। टी20 में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले मलिंगा विश्व के एकमात्र गेंदबाज हैं।

मलिंगा ने अपने टी20 करियर का आगाज जून 2006 में इंग्लैंड के विरुद्ध किया था। अपने 14 सालों के टी20 करियर में मलिंगा अभी तक 82 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें मलिंगा 106 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी 7.31 का रहा है। इस फॉर्मेट में मलिंगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/6 रन है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications